न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ा, लेकिन ठंड से नहीं मिली राहत; शाम को बहरोड़ में गिरे ओले

प्रदेश में शनिवार सुबह शेखावाटी व हाड़ौती में घना कोहरा छाया रहा। कोटा में सुबह विजिबिलिटी 30 मीटर रही। इससे वाहन चालकों ने हैडलाइट जलाकर वाहन चलाए। जयपुर के बाहरी इलाकों में भी कोहरा छाया रहा। अलवर के बहरोड़ में करीब 10 मिनट बरसात हुई शाम को मौसम ने पलटी मारी और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।


बीती रात सभी स्थानों पर तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटों में वनस्थली में 07.3, पिलानी में 00.2, कोटा में 08.6, सवाईमाधोपुर में 10.0, बूंदी 0.3, बाड़मेर 06.8, जैसलमेर 14.1, जोधुपर 01.6 मिमी बारिश हुई।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान













































































फतेहपुर3.9
अजमेर7.8
वनस्थली7.9
जयपुर9.6
पिलानी5.4
सीकर6.0
कोटा8.4
सवाईमाधोपुर7.8
बूंदी7.0
डबोक8.0
बाड़मेर8.0
एरन रोड7.0

जैसलमेर
6.6
जोधपुर8.2
फलौदी7.4
बीकानेर6.2
चूरू3.9
गंगानगर3.7