देश-दुनिया की 50 ब्रीड्स ने लिया भाग; जंप, बाइट करने, हाइट और स्ट्रक्चर के आधार पर किए गए जज

दुनियाभर के 2400 बेस्ट डॉग्स को पछाड़कर इंडियन डॉग का चैंपियन बनना आसान नहीं है। इंडिया से यूएस तक के लंबे सफर के बाद थकावट और कॉम्पिटिशन में विनिंग परफॉर्मेंस करना बहुत मुश्किल था। डॉग्स की इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीत चुके ग्रेट डेन डॉग शॉन के ओनर संजय कपूर ने कुछ ऐसे ही एक्सपीरियंस शेयर किए। रविवार को आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में हुए जयपुर डॉग शो में देशभर से 50 ब्रीड्स के 500 से अधिक डॉग्स ने भाग लिया।



शो के आर्गनाइजर वीरेन शर्मा ने बताया कि अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुए कॉम्पिटिशन को केसीआई जज दिल्ली के शरत शर्मा और कानपुर से रणजीत सिंह मुंजाल ने जज किया। शो में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों के डॉग्स ने भाग लिया। कॉम्पिटिशन में जजों ने डॉग के चलने, जंप, बाइट करने, हाइट और स्ट्रक्चर को देखते हुए नंबर दिए। शो में साइबेरियन हस्की, अफगान हाउंड, फ्रेंच बुलडॉग, अलस्कन मैलिम्यूट, शित्जू जैसी कई अनोखी ब्रीड्स शामिल हुईं।


डॉग शो में देश के पहले इंटरनेशनल चैंपियन ग्रेट डेन डॉग शॉन के पपी जॉश ने पार्टिसिपेट किया। गुडग़ांव से आए जॉश के ओनर संजय कपूर ने बताया कि वे 27 साल से ग्रेट डेन शो कर रहे हैं। हमारे लिए ये चैलेंज था कि इंडिया के ग्रेट डेन को अमेरिकन चैम्पियनशिप में पार्टिसिपेट कराएं और जीतें। शॉन के साथ अमेरिका तक जाना और वहां पार्टिसिपेट करने में बहुत बड़ा चैलेंज था। हमने दुनियाभर से 2400 डॉग्स के साथ हुए कॉम्पिटिशन में बेस्ट इन शो अवॉर्ड जीता।